Yamaha ने भारत में अपनी नई शानदार बाइक Yamaha R3 पेश कर दी है। कंपनी की ओर से इसकी प्रीबुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जबकि डिलीवरी के लिए कहा गया है कि नई Yamaha R3 को अगले साल डिलीवर करना शुरू किया जाएगा। बाइक का हेडलैंप LED लाइट्स के साथ आता है। इसमें डुअल चैनल एबीएस (ABS) सपोर्ट है, और LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या है, और कंपनी ने इसे किन फीचर्स के साथ पेश किया है। 
 

Yamaha R3 price in India

Yamaha R3 की भारत में कीमत 4,64,900 रुपये है। यानी कि लगभग 4.65 लाख रुपये की यह बाइक है। यह इसका एक्स शोरूम (दिल्ली) प्राइस है। कलर ऑप्शंस में यूजर को दो चॉइस मिलेंगी- एक ब्लैक, और दूसरा ब्लू। इसकी डिलीवरी 2024 से शुरू करने की बात कही गई है। 
 

Yamaha R3 Engine, Features

Yamaha ने नई R3 में 321cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह पैरलल ट्विन इंजन बताया गया है जो कि 10,750 rpm पर 40.4bhp की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह 9,000 rpm पर 29.4Nm टॉर्क पैदा करता है। स्पीड के लिए इसमें 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें स्लिपर असिस्ट क्लच नहीं है। बल्कि सिम्पल क्लच है। डिजाइन की बात करें तो यह देखने में R15 जैसी लगती है। 

इसमें फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलैम्प लगे हैं। बाइक एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। हालांकि यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है। बाइक में अपसाइड डाउन फॉर्क फ्रंट में दिया गया है। वहीं रियर में मोनोशॉक फॉर्क है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक मिलता है। जो कि डुअल चैनल एबीएस सपोर्टेड है। भारत में इस बाइक के मुकाबले में मार्केट में पहले से ही कई बाइक मौजूद हैं, जिसमें KTM RC 390, TVS Apache RR 310, और Kawasaki Ninja 400 जैसे नाम शामिल हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *