वेजाइना शरीर के मुख्य अंगों से एक है। इसकी हाइजीन को मेंटेन करने के लिए ऐसे अंडरवियर का चुनाव करना बेहतर है, जिससे वेजाइना ड्राई और क्लीन बना रह सके। जानते हैं लेस अंडरवियर किस प्रकार योनि के स्वास्थ्य के लिए है नुकसानदायक

योनि के स्वास्थ्य को लेकर लोगों में दिनों दिन जागरूकता बढ़ने लगी है। दरअसल, वेजाइना शरीर के मुख्य अंगों से एक है। इसकी हाइजीन को मेंटेन करने के लिए ऐसे अंडरवियर का चुनाव करना बेहतर है, जिससे वेजाइना ड्राई और क्लीन बना रह सके। हांलाकि इसी के चलते तीन देश ऐसे भी हैं, जहां लेस अंडरवियर को सालों पहले बैन किया गया है। साल 2014 में कज़ाकिस्तान, रूस और बेलारूस में लेस अंडरवियर की सेल और इंपोर्ट पर रोक लगा दी गई थी। जानते हैं कि लेस अंडरवियर किस प्रकार से योनि के स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो सकता है।

लेस अंडरवियर योनि के स्वास्थ्य को किस प्रकार प्रभावित करती हैं

इस बारे में गायनेकॉलोजिस्ट डॉ शिवानी सिंह का कहना है कि लेस अंडरवियर को डे टू डे लाइफ में प्रयोग करने से स्किन फोल्डस में संक्रमण बढ़ने लगता है। वेजाइनल इंफै्क्शन का खतरा बढ़ने से इचिंग, जलन और सूजन की संभावना बढ़ जाती है। किसी भी प्रकार की एलर्जी और इंफै्क्शन से बचने के लिए ब्रीथएबल कपड़ों से तैयार अंडरवियर पहनें।

गर्मी के मौसम में लेस और टाइट अंडरवियर पहनना स्वैटिंग का कारण साबित होता है। जो वेजाइना के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। वे अंडरवियर जो स्किन इरिटेशन का कारण बनने लगें, उन्हें पहनने से बचें।

Lace panty ke side effects
इसे नियमित रूप से प्रयोग में लाने से योनि में संक्रमण का खतरा तेज़ी से बढ़ने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानें लेस अंडरवियर के नुकसान

1. नमी और पसीने का कारण

लेस और अनब्रिथएबल सिंथेटिक अंडरवियर योनि में नमी को लॉक कर देती है। इससे इंफे्क्शन के चलते खुजली और पसीने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे नियमित रूप से प्रयोग में लाने से योनि में संक्रमण का खतरा तेज़ी से बढ़ने लगता है। ऐसे में फैंसी अंडरवियर के इस्तेमाल से बचें।

2. हार्श डाई और केमिकल का इस्तेमाल

रिसर्च के अनुसार लेसिज़ को तैयार करने में कई प्रकार की डाई और हार्श केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे वेजाइना पर उसका कुप्रभाव देखने का मिलता है। इसमें प्रयोग किए गए रंगों और रसायनों से हार्मोन असंतुलन और कैंसर का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें

फैट लॉस भी हो सकता है पीरियड फ्लो में कमी का कारण, जानिए क्यों जरूरी है इसमें डॉक्टर से बात करना

3. सूजन और इंफेक्शन का खतरा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार लेस अंडरवियर पहनने से यीस्ट इंफैक्शन का खतरा बना रहा है। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता हें एक्सपर्ट के अनुसार लेस अंडरवियर की क्लीनिंग में बैक्टीरिया पूरी तरह से क्लीन नहीं हो पाते हैं, जिससे योनि के इर्द गिर्द रैशेज और एलर्जी की संभावना बनी रहती है। नियमित रूप से इसका प्रयोग स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

4. योनि के पीएच बैलेंस को करें असंतुलित

ज्यादातर लेस अंडरवियर सिंथेटिक होते हैं, जो त्वचा के संपर्क में आते ही स्वैटिंग और संक्रमण का कारण बनने लगते हैं। ये पैंटीज़ आमतौर पर टाइट होती हैं। इससे योनि के पास बैक्टीरिया का विकास तेज़ी से होने लगता है। इससे पीएच का स्तर असंतुलित हो जाता है। इसके अलावा यूटीआई और वेजाइनल बॉइल का खरा बना रहता है।

Vagina mei infection ka khatra badhaati hai lace panty
रिसर्च के अनुसार लेसिज़ को तैयार करने में कई प्रकार की डाई और हार्श केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे वेजाइना पर उसका कुप्रभाव देखने का मिलता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

कॉटन अंडरवियर क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद

वेजाइना के स्किन मुलायम और सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में नायलॉन फेब्रिक से बनी लेस अंडरवियर मॉइश्चर को कैद कर देता है। इस समस्या को दूर करने के लिए काफटन अंडरवियर को चुनें।

लेस अंडरवियर को पहनने से स्वैटिंग बढ़ने लगती है, जो इचिंग और इरिटेशन का कारण साबित होती है। दिनभर खुजली और जलन से राहत पाने के लिए कॉटन अंडरवियर या ब्रीथएबल फेब्रिक ही पहनें।

सिंथेटिक या लेस अंडरवियर से बढ़ने वाली खुजली और जलन को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटी रैश क्रीम या पाउडर का प्रयोग करें। इसके अलावा त्वचा को अच्छी तरह क्लीन कर लें।

ये भी पढ़ें- 1-2 दिन में ही खत्म हो जाते हैं पीरियड? तो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए इसका कारण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *