दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor ने पिछले वर्ष भारत में छह लाख यूनिट्स से अधिक की सेल्स की है। यह देश में बिजनेस शुरू करने के बाद से कंपनी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। कंपनी की पिछले वर्ष सेल्स लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.02 लाख यूनिट्स की रही। 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए पिछले वर्ष अच्छा रहा है और अधिकतर कार मैन्युफैक्चरर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष ह्युंडई ने सब-कॉम्पैक्ट SUV Exter के अलावा अपडेटेड सेडान Verna को लॉन्च किया था। इसकी मिड-साइज SUV Creta का अपडेटेड वर्जन 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। पिछले वर्ष कंपनी का एक्सपोर्ट भी बोड़कर लगभग 1.63 लाख यूनिट्स का रहा। दिसंबर में ह्युंडई ने देश में 72,750 यूनिट्स की बिक्री और लगभग 13,700 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। देश में ह्युंडई की यूनिट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Tarun Garg ने बताया, “कंपनी ने इंडस्ट्री से अधिक ग्रोथ की है। यह ह्युंडई के ब्रांड को लेकर कस्टमर्स की पसंद का प्रमाण है। पिछले वर्ष कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर लगभग 50,000 यूनिट्स किया गया है। इससे बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सकेगा।” 

कंपनी की नई SUV Exter को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। इसके लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। Hyundai Exter का मुकाबला Tata Motors की Punch, Nissan की Magnite, Renault की Kiger और Maruti Suzuki की Fronx से है। इस माइक्रो SUV के कुछ फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हाई-स्पीड अलर्ट मिलते हैं। 

हाल ही में ह्युंडई ने Exter के छह वेरिएंट्स में से चार के प्राइस में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसे छह लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था। Exter में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.2 लीटर के बाई-फ्यूल पेट्रोल और सीएनजी इंजन का भी विकल्प है, जो 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका डिजाइन ह्युंडई के नए डिजाइन सिस्टम पर बेस्ड है, जिसमें एच-शेप एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *